इजरायल-हमास युद्ध के बीच इजरायल का गाजा में एक्शन जारी है। इजरायल ने गाजा सिटी अस्पताल पर एयर स्ट्राइक की है।गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा- हवाई हमले में 500 से अधिक लोग मारे गए है
इजरायल ने हमास और हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं। मंगलवार शाम गाजा एक अस्पताल पर इजरायली हवाई हमले में 500 लोगों के मारे जाने की खबर है। हमास का दावा है कि इस अस्पताल में सैकड़ों लोग शरण लिए हुए थे। हमास के दावे पर इजरायल ने कहा है कि वह इस खबर की जांच कर रहा है।वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घटना पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि सूत्रों से मिली खुफिया जानकारी से संकेत मिलता है कि गाजा के अल अहली अस्पताल पर हुए असफल रॉकेट प्रक्षेपण के लिए इस्लामिक जिहाद संगठन जिम्मेदार है। उन्होंने आगे कहा कि पूरी दुनिया को पता होना चाहिए, जिन्होंने गाजा में अस्पताल पर हमला किया था।
आतंकी संगठन हिजबुल्ला के कई ठिकानों को किया नष्ट
इजरायली वायुसेना ने लेबनान में बमबारी कर आतंकी संगठन हिजबुल्ला के कई ठिकानों को नष्ट कर दिया। इजरायली सेना और लेबनान के सशस्त्र समूहों के बीच भी झड़पें हुईं। मंगलवार सुबह लेबनान से दागी गई एक एंटी टैंक मिसाइल उत्तरी इजरायल के मेटुला में गिरी और तीन लोग घायल हो गए। लेबनान के किसी संगठन ने इस मिसाइल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली।