ग्वालियर। MP NEWS : जिले में अपने आप को सच्चा जन सेवक साबित करने के लिए नित्य नए-नए कार्य करके लोगों का ध्यान अपनी और खींचने वाले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं उपनगर ग्वालियर क्षेत्र विधानसभा 15 के प्रत्याशी ने अभी से अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है और वह इस चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड नौ के प्रजापति मोहल्ले में पहुंचे। जहां उन्होंने त्रिवेणी बाथम नामक महिला के घर भिंडी और रोटी खाई और उनसे चुनाव के लिए ₹1 दान के रूप में लिया।
उनका कहना है कि वह जनता से एक-एक रुपया एकत्रित करके चुनाव लड़ेंगे और यह चुनाव वे नहीं क्षेत्र की जनता लड़ेगी। उन्होंने कहा कि वह जनता को मूल रकम तो वापस नहीं लौटाएंगे लेकिन ब्याज को हर हालत वापस करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले भी ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर लोगों के कनेक्शन जोड़ने विद्युत पोल पर चढ़ने तो कभी नाली साफ करने को लेकर चर्चा में आ चुके हैं। अब अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में उन्होंने लोगों से एक-एक रुपया इकट्ठा करना शुरू कर दिया है और लोगों के बीच में पारिवारिक सदस्य बनकर जा रहे हैं।