कंपनी के मालिक एलन मस्क ने पिछले महीने संकेत दिया था कि एक्स सभी यूजर्स से फीस लेना शुरू कर सकती है। कंपनी ने इस तरह का सिस्टम लाने की घोषणा की है। इसके मुताबिक नए यूजर्स को पोस्ट, लाइक, रिप्लाई, रीपोस्ट करने के लिए सालाना एक डॉलर की फीस देनी होगी। कंपनी ने एक पोस्ट में कहा कि वह एक नए प्रोग्राम Not a Bot की टेस्टिंग कर रही है। इसकी शुरुआत न्यूजीलैंड और फिलीपींस से की जा रही है।
X को इस्तेमाल करने के लिए अब आपको एक साल के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा जिसकी कीमत एक डॉलर यानी करीब 83 रुपये है। यह शुल्क X के बेसिक फीचर्स जैसे लाइक करने और री-पोस्ट के लिए होगा। यदि आप शुल्क देते हैं तो आप वेब वर्जन पर किसी पोस्ट को बुकमार्क भी कर सकेंगे। नए फीचर को नॉट अब बॉट नाम दिया गया है।नए फीचर की टेस्टिंग फिलहाल न्यूजीलैंड और फिलीपींस में हो रही है। इस टेस्ट के दौरान मौजूदा यूजर्स को कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन नए यूजर्स जो पैसा नहीं देना चाहते, उन्हें सिर्फ पोस्ट देखने, वीडियो देखने और अकाउंट को फॉलो करने की सुविधा मिलेगी। बुकमार्क जैसे फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन
एलन मस्क ने कहा है कि यह प्लान कंपनी के ‘नॉट ए बॉट’ प्रोग्राम का हिस्सा है. मस्क का कहना है कि इस प्लान को लेने वाले यूजर्स ये साबित कर देंगे कि वे बॉट अकाउंट नहीं है. साथ ही, यह भी कहा गया है कि नए देशों में वेब यूजर्स को अपने X अकाउंट के लिए अपना फोन नंबर वेरिफाई करना जरूरी होगा. X ने एक पोस्ट में कहा है कि स्पैम और बॉट ऐक्टिविटी को कम करने के लिए यह बेहद जरूरी कदम है. एलन मस्क के ऐलान यह स्पष्ट है कि अगर आप सालाना 1 डॉलर की फीस नहीं देते हैं तो आप सिर्फ ‘रीड ओनली’ सेक्शन का इस्तेमाल कर पाएंगे