फिंगेश्वर : CG CRIME : जिले में पुलिस ने लोहे की कुर्सी चोरी और अवैध शराब बिक्री के दो अलग अलग मामलो में 2 आरोपी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ग्राम बोरसी निवासी किशोर निषाद को 42 पौवा देशी मदिरा प्लेन के साथ पकड़ा है. वहीँ मिलन देवार से चोरी के लोहे के कुर्सी बरामद किया है.
इन्हें भी पढ़ें : CRIME NEWS : अपराधियों के हौसले बुलंद, काम से घर लौट रहे युवक का धारदार हथियार से काटा गला, फैली सनसनी
थाना फिंगेश्वर में 26 अगस्त को प्रार्थी गीतेश्वर साहू पिता हेमलाल साहू उम्र 22 वर्ष साकिन गोकुल धाम फिंगेश्वर, थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद छग थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि 08.00 बजे से 26 अगस्केत सुबह 07.00 बजे नया बस स्टैण्ड फिंगेश्वर के यात्री प्रतिक्षालय के बाजु में सुरज नास्ता होटल का दुकान है जिसमें ग्राहको के बैठने के लिए लोहे का बेंच 05 नग तथा 01 नग लोहे का स्टुल किमती करीबन 3,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना फिंगेश्वर में अपराध कमांक 261/ 23 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचनाक्रम में दौरान माल मुल्जीम पतासाजी दौरान संदेही मिलन देवार को थाना तलब कर पुछताछ करने पर 03 नग लोहे का बेंच जुमला किमती 3,000 रूपये को चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी मिलन देवार पिता छन्नु देवार उम्र 27 वर्ष साकिन देवारपारा फिंगेश्वर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।
इसी क्रम में अवैध शराब बिक्री करने वाले शराब ग्राम बोरसी निवासी किशोर निषाद को 42 पौवा देशी मदिरा प्लेन शराब कुल 7.560 लीटर कीमती 3,360 रु. को कब्जे से जब्त कर आरोपी को अपराध धारा सदर 34 (2) आबकारी एक्ट का होने से अपराध क्रमांक 337/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।