जगदलपुर/बस्तर। CG NEWS : आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर दौरे पर पहुंचे हुए है। यहां उन्होंने सर्वप्रथम मां दंतेश्वरी के मंदिर में मत्था टेक पूजा अर्चना किये। वहां से सीधे आम सभा स्थल लालबाग पहुंचे. जहां हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए भूपेश सरकार को जमकर लताड़ लगाई. भूपेश सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि भूपेश सरकार कांग्रेस का पेटीएम का काम कर रही है, जो यहां के भोली भाली जनता का पैसा दिल्ली पहुंचाया करती है। ऐसी भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकना है, भूपेश सरकार के भ्रष्टाचार पर चुटकी लेते हुए कहा कि मैंने अपने जीवन में आज तक ऐसी सरकार नहीं देखी, जिसने गोमाता के गोबर में भी भ्रष्टाचार किया हो..
छत्तीसगढ़ के राजनीति में कांग्रेस द्वारा नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के विषय में भ्रामक प्रचार कर आदिवासियों और बस्तर वासियों को बरगलाया जा रहा है,
उन्होंने इस मुद्दे पर रुख साफ करते हुए इसे सिरे से नकारते हुए कहा- बस्तर की संपत्ति बस्तर के लोगों की है. इसका कोई दूसरा मालिक नहीं होगा. साफ और स्पष्ट शब्दों में कहा की नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं होगा।