छिंदवाड़ा। MP NEWS : कलेक्टर कार्यालय में प्रतिलिपि शाखा में पदस्थ प्रतिलिपिकार नीरज तिवारी को 1700 की रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त ने पकड़ा।
तामिया में रहने वाले किसान राजा गढ़वाल ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि उसे खसरा की प्रतिलिपि तत्काल उपलब्ध कराने के एवज में कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ प्रतिलिपि कार नीरज तिवारी के द्वारा ₹1700 की रिश्वत मांगी गई थी। अजय गड़ेवाल ने बताया कि न्यायालय कार्य के लिए अपने भूमि संबंधी दस्तावेजों की आवश्यकता थी, लंबे समय से कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद अर्जेंट में नकल बनाने के नाम पर प्रतिलिपिकार नीरज तिवारी द्वारा पैसों की मांग की गई थी, इसकी शिकायत उनके द्वारा लोकायुक्त को की गई। आवेदक की शिकायत पर आज लोकायुक्त ने नीरज को रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त की टीम में कमल उईके,भूपेंद्र दीवान,जुबेर खान सामिल थे।