Oneplus : वनप्लस कंपनी ने अपना पहला फोल्डेबल फोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में आपको कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं. इस स्मार्टफोन में फोटो वीडियोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है इसमें जूम कैपेबिलिटी के साथ पेरिस्कोप लेंस भी मिल रहा है. जानिए इस फोन की कीमत और पूरी डिटेल्स.
इन्हें भी पढ़ें : OnePlus Pad GO : तगड़े फीचर्स के साथ वनप्लस ने Pad Go किया लॉन्च, कीमत 20 हजार से भी कम
डिस्प्ले: फोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें पंच होल कैमरा दिया गया है. वनप्लस ओपन फोन में आपको 6.3 इंच की 2K एमोलेड कवर डिस्प्ले मिल रही है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2800 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आती है.
प्रोसेसर: स्मार्टफोन में को अनलॉक करने के लिए साइड मांउटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. वनप्लस ओपन फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट से लैस है.
कैमरा: वनप्लस OxygenOS Fold इंटरफेस के साथ Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. OnePlus Open फोन में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा दिया गया है.
स्टोरेज: ये 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में 4,805mAh की बैटरी मिल रही है, ये 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
Oneplus ओपन फोल्डेबल फोन की कीमत
इस फोन को खरीदने के लिए 16GB RAM+512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 1,39,999 रुपये खर्च करने होंगे. इसकी कीमत के हिसाब से इस फोन में आपको प्रीमियम लुक और फीचर्स का एक्सपीरियंस मिलेगा. इस फोन की बिक्री 27 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी.