जगदलपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हो रहे निर्वाचन के पहले चरण की 20 सीटों के लिए 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज और कल सीएम भूपेश बघेल बस्तर दौरे पर पहुचें। वहीं सीएम बस्तर दौरे के दौरान आज कई विधायकों के नामांकन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनसभा को संबोधित किया। पंडाल पूरी तरह से भर चुका था और साथ ही उन्होंने चुनावी आमसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जम कर निशाना साधा।
हम आपको बता दें कि प्रथम चरण में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर , नारायणपुर , कोंडागांव ,केशकाल ,कांकेर, भानुप्रतापुर, अंतागढ़, मोहला- मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा।
मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान जितने भी योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया था उस पर उन्होंने अपने सारगर्भित भाषण में लोगों को बताया। उन्होंने बार-बार लोगों को याद दिलाया कि हमारी सरकार आने के बाद जितनी भी योजनाएं है उसे हमने धरातल पर लाया है। इसलिए अगले चुनाव में विधानसभा के हमारे प्रत्याशियों को भारी से भारी मतों से विजई बनावे एवं हमसे या हमारी सरकार से आप लोगों के लिए जो भी नई योजनाएं बनाई जाएगी। इसका लाभ आप लोगों को दिया जाएगा, इसका मैं संकल्प लेता हूं।