मध्यप्रदेश। MP NEWS : उमरिया जिले के कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा लगातार जिले में मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले के तहत निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले में मतदान की महत्वता को गायन नृत्य व रंगोली जैसे कार्यक्रमों से समझाया जा रहा है और मतदाताओं को मतदान के लिय प्रेरित किया जा रहा है।
जिले भर में मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है लेकिन इसके लिए जिले के 10 ऐसे गांव चिन्हित किए गए हैं जहां पर पूर्व में 90% व 90% से अधिक मतदान किया गया था अब उन्हें 100% मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है और यह भी समझने का प्रयास किया जा रहा है कि एक-एक वोट कीमती है सभी मतदाता एक जिम्मेदार नागरीक है और सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने अधिकार का उपयोग करे इसी अभियान के तहत आज प्रशासन का सुनिश्चित कार्यक्रम ग्राम लगवारी में संपन्न हुआ। जहां पर लोगों ने बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर कार्यक्रम की सराहना करते हुए शत प्रतिशत वोटिंग का संकल्प लिया।