रायपुर : RAIPUR NEWS : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा आवंटित एवं रावतपुरा सरकार शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय द्वारा अंतर महाविद्यालीन तीरंदाजी (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय धनेली रायपुर में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विपिन चंद शर्मा संचालक शारीरिक शिक्षा पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, विशेष अतिथि रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलसचिव डॉ. सौरभ शर्मा, छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष कैलाश मुरारकर, विभिन्न महाविद्यालय से आए क्रीड़ा अधिकारी डॉ रूपेंद्र चौहान, एस के पांडे, वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी सेवाराम साहू, पालन कुमार दीवान, प्राचार्य डॉ ख्याति शर्मा, प्रमेश कुमार खरे, सुरेन्द्र सिंह,निर्णायक श्रद्धा सोनवानी, एवन साहू, विभिन्न महाविद्यालय से आए खिलाड़ी एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
इस प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे –
इंडियन राऊंड (महिला)
(1) हर्षिता (शा. छत्तीसगढ़ महाविद्यालय)
(2)नेहा वर्मा (शा. दू. ब.महाविद्यालय
(3)पियल देवांगन (विप्र महाविद्यालय)
इंडियन राऊंड (पुरूष)
(1)पिरित राम साहू(श्री रावतपुरा सरकार शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय,धनेली,रायपुर)
(2)युगल कुमार साहू (यू टी डी रायपुर)
(3)चंदन कुमार साहू (यू टी डी रायपुर)
रिकर्व राऊंड (महिला)
(1)भरत कुमार यादव (अग्रसेन महाविद्यालय रायपुर)
(2)नरेश कुमार (शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा)
(3)मयूर निर्वाण (अग्रसेन महाविद्यालय रायपुर)
रिकर्व राऊंड (पुरुष)
(1)राधिका शासकीय (छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर)
(2)रश्मि साहू (डॉ राधा भाई कन्या महाविद्यालय)
कंपाउंड राऊंड (महिला)
(1)केशरी साहू (नेताजी कॉलेज अभनपुर)
(2)उपासना साहू (सेट फूलचंद महाविद्यालय नयापारा)
कंपाउंड राऊंड (पुरुष)
(1)ऐनोश साहू (दिशा कॉलेज रायपुर)
(2)मनोज प्रधान (विप्र महाविद्यालय रायपुर)
(1)विपुल चंद्राकर (रावतपुरा सरकार शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय धनेली रायपुर)
इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय टीम का प्रतिनिधित्व आल इंडिया विश्विद्यालीन खेल प्रतियोगिता में करेंगे.