सुरेश पुरेंना/बलौदाबाजार। CG NEWS : जिले में ग्राम घाटमाडवा साबरिया डेरा में महानदी के किनारे भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण किया जाता है तथा आसपास के क्षेत्रों में इसको विक्रय किया जाता है कि सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम घाटमाडवा में पहुंचे। वहां डेरा के बाहर जंगल क्षेत्र में बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर जूट के बोरे एवं पॉलीथीन की बड़ी झील्लीयों में महुआ लाहन को पानी में सड़ने के लिए डाला गया था. महुआ लाहन की कुल मात्रा लगभग 3500 किलो ग्राम एवं नीले तथा सफेद रंग के प्लास्टिक के जरीकेन में भरकर छिपाया गया लगभग 270 लीटर कच्ची महुआ शराब को बरामद किया गया।
आपको बता दें कि ग्राम भैंसा मुड़ा में गांव के बाहर स्थित तालाब में भारी मात्रा में महुआ लाहन को सड़ने के लिए डाला गया है एवं बड़े पैमाने पर कच्ची महुआ शराब बनाई जाती हैं। पुलिस सूचना के आधार पर बताए हुए स्थान में पहुंचकर विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी में तालाब के किनारे 5 चढ़ी हुई भट्टी, जिनसे महुआ शराब बनाया जा रहा था। वहा पर 07 प्लास्टिक जरीकीन प्रत्येक में भारी 20-20 लीटर कुल मात्रा 140 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा बोरियों के अंदर महुआ लाहन को भरकर तालाब के पानी के अंदर सड़ने के लिए डाला गया है। महुआ लाहन की मात्रा लगभग 1500 किलो ग्राम को बरामद किया गया। कच्ची महुआ शराब आदि को पुलिस ने विधिवत नष्टिकरण किया गया है।
उक्त दोनों प्रकरणों में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(1)(क)(च ) 34(2) का, प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है और आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।