बस्तर के रण में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, CM बघेल की मौजूदगी में तीन सीटों पर प्रत्याशियों ने भरा पर्चा…
जगदलपुर : कांग्रेस से बस्तर जिले की तीनों विधानसभाओं के प्रत्याशियों ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र जमा किया। इस दौरान उनके साथ सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद थे।
बताया जाता है कि जगदलपुर से कांग्रेस ने पूर्व महापौर जतिन जायसवाल, बस्तर से विधायक रहे लखेश्वर बघेल और चित्रकोट से पीसीसी चीफ दीपक बैज को टिकट दी गई थी।
नामांकन रैली से पहले शहर के मिशन ग्राउंड में आयोजित सभा को भी सीएम भूपेश बघेल ने संबोधित किया।
उन्होंने भाजपा के 15 सालों के कार्यकाल पर जमकर प्रहार किया और केंद्र की मोदी सरकार पर भी तीखे शब्दबाण चलाए।
वहीं बीते 5 साल के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि 5 सालों तक केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में केवल विकास को बाधित करने का काम किया है, जबकि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद छत्तीसगढ़ के विकास का पहिया चलायमान रखा।
आमसभा के बाद सीएम के नेतृत्व में तीनों प्रत्याशी रैली की शक्ल में कलेक्टोरेट पहुंचे, जहां उन्होंने विधानसभावार नियत कमरों में अपने पर्चे दाखिल किए।
नामांकन दाखिल करने के दौरान पूर्व विधायक रेखचंद जैन, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
कल जैन की तबियत बिगड़ने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वे पार्टी के फैसले से दूरी बना रहे हैं।
लेकिन आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचने के बाद, सबको यह स्पष्ट हो गया है कि जैन के मन में पार्टी के फैसले को लेकर कोई मलाल नहीं है।
जतिन जयसवाल का साथ और उनके लिए प्रचार करने वे पूरी तरह से तैयार हैं।