जबलपुर। MP NEWS : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन फार्म लेने बड़ी संख्या में प्रत्याशी जिला निर्वाचन कार्यालय जबलपुर पहुंच रहे हैं, जहां जबलपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में व्यापक व्यवस्थाएं पुलिस के द्वारा देखने को मिली। जहां पुलिस के द्वारा बिना आईडी कार्ड के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। कलेक्ट्रेट संबंधी बाकी कार्यों के लिए गेट नंबर 2 और 3 से जाने के लिए व्यवस्था की गई है, जहां कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट एक नंबर से प्रत्याशियों के आने जाने की व्यवस्था की गई है। वहीं पार्किंग संबंधी व्यवस्था भी पुलिस के द्वारा व्यापक तौर पर की गई है, इसके साथ ही कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों को गेट नंबर 2 से अंदर कार्यालय में पहुंचने के लिए व्यवस्था की गई है।
ओमती सीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि निर्वाचन कार्यो को लेकर पुलिस के द्वारा व्यापक सुरक्षा इंतजाम जिला निर्वाचन कार्यालय में किए गए हैं। वही पार्किंग संबंधी व्यवस्थाएं भी पुलिस के द्वारा की जा रही है, जहां मुख्य गेट से विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी कार्यालय में एंट्री लेंगे, वहीं कर्मचारियों और अन्य दूसरे कार्यों को लेकर गेट नंबर 2 और 3 से नागरिक कलेक्टर कार्यालय में प्रवेश कर सकेंगे।