रंगोली, मेहंदी, पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ जागरूकता रैली का आयोजन…
जगदलपुर : जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों और स्कूलों में मतदाता जागरूकता अभियान किया गया।
स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों जाटम, चोकावाड़ा, तुसैल, कोयपाल, पल्ली चकवा, कोलेंग, ईरपा, तोकापाल, बाकेल, चमिया, टिकनपाल, में रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इसी प्रकार जिले के सेजेस जगदलपुर सहित मगनपुर, मारकेल, खोरखोसा, बस्तर, लोहंडीगुड़ा, बड़ांजी, कोडरीछापर, बोदेनार, सान्गवेल-काकलूर, बास्तानार, बनियागाँव के स्कूलों में रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ डमी मतदान केंद्र बनाकर
विद्यार्थियों से वोट डलवाया गया। इस दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए युवाओं तथा स्कूली छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला, जागरूकता रैली का आयोजन किया।
युवा मतदाताओं तथा नये मतदाताओं ने प्रत्येक निर्वाचन में मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।
जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल स्वीप कार्यक्रम प्रकाश सर्वे ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है
ताकि जिले में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र की इस पर्व में अपनी सहभागिता दें।