इन्हें भी पढ़ें : Romance In Jail With Partner : जेल में बंद पति के साथ सलाखों के पीछे पत्नी बना सकेंगी संबंध! सरकार ने गृह मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव
दरअसल, दलीप ताहिल ने 2018 में नशे की हालत में कार चलाते हुए एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी और एक महिला इस हादसे में घायल हो गई थी। डॉक्टर द्वारा दिए सबूत में कहा गया कि दलीप के मुंह शराब की बदबू आ रही थी, वे लड़खड़ा कर चल रहे थे, उनकी आंखों की पुतलियां फैली हुई थी और उनकी भाषा भी अजीब थी। इन्हीं सबूतों के आधार पर क मजिस्ट्रेट की अदालत ने दलीप को दोषी पाया और जेल की सजा सुनााई।
बता दें कि 100 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले दलीप को अपनी फिल्म के बाद 6 साल तक काम नहीं मिला था। फिल्म 1980 में उन्हें अमिताभ बच्चन-शशि कपूर की फिल्म शान में कैमियो करने का मौका मिला। इसके बाद वे फिल्म गांधी में भी कैमियो करते नजर आए। दलीप को असली सफलता 1993 में आई शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर से मिली। फिल्म में उन्होंने काजोल के पिता मदन चोपड़ा का रोल प्ले किया था और वे छा गए थे। उन्होंने इश्क, सुहाग, त्रिदेव, कयामत से कयामत तक, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, अजनबी, तलाश, रेस, पार्टनर जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।