सक्ती। CG NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 23 अक्टूबर को सक्ती दौरे पर रहेंगे, जहां सक्ती, चंद्रपुर व जैजैपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी उनकी मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से सक्ती पहुंच रहे है इसके लिए डॉ महंत सहित उनके समर्थकों ने सक्ती के समीप श्याम फ्लाई ऐश ब्रिक्स के खाली मैदान का निरीक्षण किया। जहां कांग्रेस की सभा आयोजित कि जाएगी।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : विधानसभा चुनाव- 2023 ; द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिए भाजपा ने की चुनाव संचालकों की नियुक्ति, देखें किन्हें कहाँ से मिली जिम्मेदारी
जानकारी मुताबिक मुख्यमंत्री बघेल जेठा स्थित हेलीपैड में उतरेंगे। तत्पश्चात तीनों विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ चरण दास महंत, रामकुमार यादव व बालेश्वर साहू के साथ कलेक्टोरेट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में तीनों प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान कांग्रेस के गुलजार सिंह ठाकुर, त्रिलोकचंद जायसवाल, पंडित दिगंबर चौबे, श्याम सुंदर अग्रवाल, घनश्याम पांडे, नरेश गोवाडीन, गिरधर जायसवाल, मनोज जायसवाल, पीयूष राय, केशव राठौर, बजरंग राठौर, साधेश्वर गबेल, राजू कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहें।
विदित हो कि सक्ती विधानसभा सीट से कांग्रेस ने विधानसभाध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत को अपना प्रत्याशी बनाया है। इसी तरह से चंद्रपुर से वर्तमान विधायक रामकुमार यादव व जैजैपुर विधानसभा से बालेश्वर साहू को प्रत्याशी घोषित किया गया है। इन सीटों पर 17 नवंबर को यानी दूसरे चरण में वोटिंग होगी। अभी प्रदेश में चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है। पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की तारीख खत्म हो गई है जबकि दूसरे चरण के लिए नामांकन शुरू हो गया है। पंडितों के अनुसार 23 और 27 अक्टूबर की तारीख नामांकन के लिए शुभ बताई गयी है। दूसरे चरण के नामांकन के लिए 30 अक्टूबर आखिरी तारीख है। इसके बाद 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 2 नवंबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम सुन्दर अग्रवाल जोर शोर से तैयारी में जुटे है।