बिलासपुर। CG NEWS : जिले की सिम्स में अव्यवस्था को लेकर पिछले दिनों ग्रैंड न्यूज़ में खबर प्रसारित की गई थी, बाहरी सजावट अंदर बदहाली शीर्षक से प्रसारित समाचार को संज्ञान में लेते हुए हाई कोर्ट ने जिला प्रशासन और सिम्स प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई। शनिवार को चीफ जस्टिस रमेश सिंह एवं जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल की डी बी में इस मामले की सुनवाई हुई।
इस दौरान कोर्ट ने सिम्स के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई, सिम्स अव्यवस्था को लेकर एक तरफ हाईकोर्ट ने अफसर को डांट लगाई तो दूसरी तरफ सुनवाई खत्म होते ही शनिवार शाम को अचानक कलेक्टर अवनीश कुमार अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने पहले इमरजेंसी वार्ड में जाकर स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की जानकारी ली। अस्पताल में चारों तरफ फैली गंदगी और मरीजों को हो रही असुविधा की वीडियोग्राफी कराई। इसके बाद 2 घंटे तक अस्पताल के चारों मंजिलों में बने वार्ड, डॉक्टर ड्यूटी रूम, नर्सिंग स्टाफ, एमआरडी में बनाई जा रही पर्ची सहित अन्य चीजों की जानकारी ली। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. राजेश शुक्ला, अस्पताल अधीक्षक डॉ. नीरज शेण्डे, एसडीएम सुभाष राज भी उपस्थित रहे।