शुभम् रॉय/पखांजूर। CG NEWS : पखांजूर डाक विभाग खाता धारको के पैसे गबन करने के मामले में हमेशा से सुर्खियों में रहा है। क्षेत्र के किसान मजदूर भरोसा करके अपने मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने के लिए डाक घर के खाते में जमा करते है और जब पैसा निकालने जाते है तो पता चलता है खाते में पैसा ही नहीं, पैसो को आसानी से निकाल कर गबन कर लिया जाता है ऐसा एक मामला पखांजूर के गोबिंदपुर डाक घर से है जहां परिमल बैध खेती किसानी कर कई सालों तक 23 हजार रुपये खाते में जमा किया। जब साल भर बाद पैसे निकालने डाक घर पहुंचें तो पता चला कि बचत खाते में मात्र तीन हजार ही है।
जिसके बाद डाक घर के कर्मचारी खीतीष विस्वास द्वारा खाता किसान से लेकर एक द्वितीय प्रति खाता पकड़ा दिया गया। जिसमें लेनदेन की सारी जानकारी नष्ट हो गई है। जिस पर डाक विभाग के आला अधिकारी चुप्पी थामे हुए है और किसान खाता धारक परेशान होकर पुलिस के पास मदत की गुहार लगाई है। जहा ASP प्रशांत शुक्ला द्वारा बताया गया कि मामले को गंभीता से लेकर जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
आपको बता दें कि डाक विभाग की छवि लोगों में बहुत ख़राब हो चुकी है। यहां सभी साठगांठ कर लोगों के खातों से पैसा आसानी से निकाल भी लेते है और कार्यवाही के नाम पर लीपापोती कर दी जाती है। अब लोगों का भरोसा डाक विभाग पर ख़त्म होता दिखाई दे रहा है। अब देखना है इस सम्बन्ध में कैसी कार्यवाही होती है यह लोगों में चर्चे का विषय बना हुआ है। डाक विभाग के सैकड़ो खाते आखिर डाक विभाग के पास कैसे फेके मिले। इस पर डाक विभाग के आला अधिकारी ख़ामोश है।