रायगढ़। Crime News : जिले में बीते 14 अक्टूबर को थाना जूटमिल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले के घर चोरी हुई थी जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। मामले में जूटमिल पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी पर नकबजनी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार हरिशंकर साव निवासी कोड़ातराई द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया। जिसमें दिख रहे संदेहियों की पहचान जूटमिल क्षेत्र के शिवकुमार कुम्हार और त्रिदेव निषाद के रूप हुआ। दोनों संदेहियों की पतासाजी की जा रही थी। दोनों गिरफ्तारी के डर से फरार थे। पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी के लिए मुखबिर लगा रखा था। जिन्हें मुखबिर से आरोपियों के संबंध में मिली सूचना पर जूटमिल पुलिस ने क्षेत्र में घूम रहे दोनों संदेहियों को हिरासत में लिया।
आरोपियों ने 12-13 अक्टूबर की रात कोड़ातराई के एक मकान से नगदी रूपये और मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। चोरी किए पैसों को आपस में बांट लेना और रूपयों को खाने-पीने में खर्च करना बताए। आरोपियों से चोरी की विवो कंपनी का मोबाइल जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों को जूटमिल पुलिस ने चोरी के अपराध में कोर्ट पेश कर जेल दाखिल किया है।