भारत में नवरात्रि के सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में जब भी गरबा की बात आती है तो एक नाम सबसे पहले लोगों की जुबान पर आता है और वो है फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak). फाल्गुनी पाठक के गानों के बगैर तो गरबा अधूरा सा लगता है. यहां तक कि ये सिंगर भी कई जगह जाकर लाइव इवेंट में गाती हैं
देश के अलग-अलग हिस्सों में नवरात्रि उत्सव के दौरान बुलाया जाता है. इसके लिए एक इवेंट की मोटी फीस भी लेती हैं. फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक फाल्गुनी पाठक एक रात के कार्यक्रम के करीबन 20 लाख रुपये लेती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फाल्गुनी इस तरह से नवरात्रि के 9 दिनों में करीबन 1.4 करोड़ कमाती हैं
फाल्गुनी पाठक को ‘डांडिया क्वीन’ के नाम से भी जाना जाता है
54 साल की फाल्गुनी पाठक को ‘डांडिया क्वीन’ के नाम से भी जाना जाता है. इन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत साल 1988 में की थी. ‘चूड़ी जो खनकी’, ‘मैंने पायल है छनकाई’ और ‘मेरी चूनर उड़ उड़ जाए’ जैसे गाने फाल्गुनी पाठक के हिट्स नंबर्स हैं।