विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत से कनाडाई राजनयिकों के निष्कासन पर रविवार को सरकार के रुख को फिर साफ किया। उन्होंने दो-टूक कहा कि कनाडाई दूत आंतरिक मामलों में लगातार हस्तक्षेप कर रहे थे। इसे लेकर चिंताएं थीं। जून में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी।
read more: International News : लड़की की लाश के साथ आतंकियों की हैवानियत, फिर शव को भी नग्न कर घुमाया, अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए
कनाडा ने अपने राजनयिकों को निष्कासित करने के भारत के कदम पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। उसने कहा था कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन किया है। हालांकि, भारत ने जोर देकर कहा था कि दो-तरफा राजनयिक समानता सुनिश्चित करना वियना कन्वेंशन के प्रावधानों की तर्ज पर है। इसमें नियमों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ।
इस ओर फिर से इशारा करते हुए जयशंकर ने कहा कि वियना कन्वेंशन में राजनयिक समानता प्रदान की गई है।