इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध से दोनों पक्षों के निवासियों की हालत बद से बदतर होती जा रही ह। इजरायल और फिलिस्तीन लगातार एक दूसरे एयर स्ट्राइक कर रहे है, इससे हर तरफ सिर्फ तबाही का मंजर दिख रहा है, यहां लोगों का हाल बेहाल हो चुका है. अस्पतालों में बिजली गुल हो गई है और चिकित्सा सेवा लगभग ठप पड़ चुकी है. इन सबके बीच, खबर आई है कि इजरायली सेना ने आज (22 अक्टूबर) को जेनिन की अल-अंसार मस्जिद पर एयर स्ट्राइक की।
अमेरिका ने UNSC में ड्राफ्ट प्रस्तावित किया
अमेरिका ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के प्रस्ताव का एक ड्राफ्ट प्रस्तावित किया, जिसमें कहा गया है कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है. ईरान से पूरे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले मिलिशिया और आतंकवादी समूहों को हथियार निर्यात करना बंद करने की मांग की है. रिपोर्ट के मुताबिक ड्राफ्ट में आतंकवादी हमलों का जवाब देते हुए अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करने की बात शामिल है. इसके अलावा गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाने की बात है.
https://x.com/IDF/status/1715886726160204049?t=zCtmf-9r96Jv75qN2PGlQA&s=08