रायपुर। CG NEWS : कांग्रेस की तीसरी सूची में 22 विधायकों का टिकट काटा गया है. इस पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पार्टी ने योग्य उम्मीदवारों का चयन किया है. जो कि सारे अपने क्षेत्रों में बेहद लोकप्रिय हैं. सूची आने के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह का वातावरण है. हमने ‘अब की बार 75 पार’ का लक्ष्य निर्धारित किया है.
50 फीसदी महिलाओं को आरक्षण मिल रहा है.
18 महिला उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारे जाने पर शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से आधी आबादी को उसका हक देने के पक्षधर रही है. महिलाओं के आरक्षण की बात भी कांग्रेस की ही उपज हैं. स्थानीय निकायों में 50 फीसदी महिलाओं को आरक्षण मिल रहा है. इस बार भी हमने 18 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है. पूरा भरोसा हैं कि नारी शक्ति चुनाव जीत कर आएंगी.
अन्य दल का कोई राजनीतिक वजूद नहीं
हमर राज पार्टी के प्रत्याशियों की सूची पर सुशील आनंद ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. किसी अन्य दल का कोई राजनीतिक वजूद नहीं है. भाजपा भी सरकार बनाने की लड़ाई में बहुत पिछड़ी है.