रायपुर। CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में अब आउटर क्षेत्रों में रात को हल्की ठंड महसूस होने लगी है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक अगले 48 घंटे के बाद रात के तापमान में मामूली गिरावट का दौर शुरू हो जाएगा। जिससे शहर के बाहरी इलाकों में ठंड का अहसास होने लगा है। प्रदेश में मानसून की विदाई के बाद दिन का तापमान बढ़ने लगा है। तिल्दा में सबसे ज्यादा 35.6 डिग्री टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया। वहीं रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत प्रदेश के कई शहरों में सोमवार को दिन का तापमान 30 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया।