Wagh Bakri Tea Owner Death : वाघ बकरी चाय ग्रुप के मालिक पराग देसाई का 22 अक्टूबर रविवार को अहमदाबाद में 49 साल की उम्र में निधन हो गया. सोमवार सुबह कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी गई. बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह जमीन पर गिरने की वजह से उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये है मौत की वजह
बता दें, पराग देसाई की मौत का कारण कुछ डॉग्स बने हैं. दरअसल पराग देसाई रोजाना मॉर्निग वॉक की तरह पिछले सप्ताह भी वॉक के लिए निकले थे. इस दौरान उन पर कुछ डॉग्स ने हमला कर दिया था. उनसे अपनी जान बचाते हुए पराग देसाई जमीन पर गिर गए थे, जिसकी वजह से उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था. इसके तुरंत बाद उन्हें अहमदाबाद के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बीते दिन यानी रविवार को उनका निधन हो गया.
आइलैंड यूनिवर्सिटी से की एमबीए की पढ़ाई
बता दें, पराग देसाई ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में लॉन्ग आइलैंड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की थी. पराग देसाई चाय के बहुत शौकीन थे. उन्होंने वाघ बकरी चाय की बिक्री, निर्यात और विपणन प्रभाग का नेतृत्व भी किया. वे वाघ बकरी टी ग्रुप के बोर्ड के कार्यकारी निदेशक थे. बता दें, वाघ बकरी टी ग्रुप के प्रबंध निदेशक पराग देसाई के पिता रसेश देसाई हैं.
1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा है वाघ बकरी चाय ग्रुप का टर्नओवर
बता दें, अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद पराग देसाई 1995 में वाघ बकरी टी ग्रुप में शामिल हुए. पराग कंपनी के एक्सपोर्ट, सेल्स और मार्केटिंग के काम को देखते थे. फिलहाल इस कंपनी का टर्नओवर 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा है. पराग देसाई का निधन होने के बाद अब उनके परिवार में उनकी पत्नी विदिशा और बेटी परीशा रह गई हैं. उनका अंतिम संस्कार आज सुबह 9 बजे थलतेज श्मशान में किया गया.