एडटेक स्टार्टअप बायजू को आज दशहरे के दिन तगड़ा झटका लगा। कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी उन्होंने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए ऑडिट प्रक्रिया पूरी करने के बाद पद छोड़ा और वेदांता में वापस लौट रहे हैं। गोयल इससे पहले अक्टूबर 2021 से अप्रैल 2023 तक कंपनी के सीएफओ रहे थे। गोयल ने ऐसे समय बायजू को अलविदा कहा है
गोयल ने कहा, ‘मैं बायजू के संस्थापकों तथा सहकर्मियों को तीन महीने में वित्त वर्ष 2022 का ऑडिट तैयार करने में मदद करने के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं बायजू में एक छोटे लेकिन प्रभावशाली कार्यकाल के दौरान मिले समर्थन की सराहना करता हूं।’ वित्तीय लेखा-जोखा फाइल करने में देरी के कारण बायजू के ऑडिटर Deloitte Haskins & Sells ने किनारा कर लिया था। ऑडिटर को 2025 तक बायजू का ऑडिट करना था लेकिन उसने बीच में ही किनारा कर लिया।
गोलानी को सीएफओ की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई
बायजू ने एक बयान के बताया कि उसने शैक्षणिक जगत के दिग्गज प्रदीप कनकिया को वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है। कंपनी के प्रेजिडेंट (फाइनेंस) नितिन गोलानी को सीएफओ की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। कनकिया प्राइस वॉटरहाउस और केपीएमजी में नेतृत्व पदों पर रहे हैं और उनके पास 35 वर्षों से अधिक के प्रमुख करियर का व्यापक अनुभव है।