रायगढ़ : नीरज तिवारी. CG NEWS : छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उड़नदस्ता दल , स्थैतिक निगरानी दल और पुलिस टीमों ने वाहन चेकिंग और तेज कर दी गई है। सोमवार की देर शाम रायगढ़-खरसिया राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर ग्राम चपले के पास खरसिया पुलिस और उड़नदस्ता की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान अवैध पटाखों से भरी एक माल वाहक ऑटो को पकड़ा गया। वाहन चालक पर विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : पुलिस ने रेडमार कार्रवाई कर पकड़ी शराब की बड़ी खेप, 206 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस कप्तान सदानंद कुमार के दिशा-निर्देशन पर पुलिस टीमें क्षेत्र की फ्लाइंग स्क्वाड के साथ सामंजस्य बनाकर संदिग्ध रकम व मादक पदार्थों के परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
CG NEWS ऑटो से 5 लाख से ज्यादा का अवैध पटाखा बरामद
इसी क्रम में सोमवार को खरसिया पुलिस और उड़नदस्ता दल को ग्राम चपले के पास वाहन चेकिंग के दौरान माल वाहक ऑटो में वाहन चालक को पटाखा परिवहन करते पकड़ा गया। पूछ्ताछा में ड्राइवर ने दिनेश राठौर पिता घूनू राठौर उम्र 45 वर्ष निवासी रतनमहका चौकी खरसिया ने वाहन में लोड पटाखों को खरसिया से रायगढ़ लेकर जाना बताया। जिससे पटाखों के परिवहन संबंधी बिल कागजात की मांग करने पर कोई बिल दस्तावेज नहीं होना बताया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर और अवैध पटाकों से भरी वाहन को जब्त किया गया है। जब्त पटाखों की कीमत 5 लाख से अधिक की बताई जा रही है।