Dussehra 2023- आज देश में विजयदशमी का पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर भारतीय टेनिस टीम के मैनेजर छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन संघ के महासचिव एवं ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने देशवासियों को दशहरा की बधाई दी। श्री गुरुचरण सिंह होरा ने अपने बधाई संदेश में लिखा मेरी कामना है कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए,जन-जन के भगवान राम की नजर से दशहरे का मतलब देखें तो अहंकार का नाश, असत्य की हार और प्रेम एवं सत्य की विजय हम मिलकर हर बुराई को हमारे प्यारे देश से खत्म करेंगे इस दिन भगवान राम ने रावण का वध करके संसार को उसके अत्याचार से मुक्ति दिलाई थी,
श्री होरा कल देर शाम 8 दिवसीय साउथ आफ़्रिका प्रवास से छत्तीसगढ़ लौटे उल्लेखनीय है कि साउथ अफ्रीका के डरबन में आयोजित BRICS गेम्स में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया, भारतीय टेनिस टीम के मैनेजर गुरुचरण सिंह होरा के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों ने रजत व कांस्य पदक अपने नाम किया है। इस बड़ी उपलब्धि के साथ मैनेजर गुरुचरण सिंह होरा डरबन से मुंबई और फिर मुंबई से रायपुर के विवेकानद एयरपोर्ट पहुंचे। उनके आगमन पर अनेक खेलों के पदाधिकारी, ग्रैंड विजन के कर्मचारी एवं कई खेल प्रेमियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर गाजे बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया।
श्री होरा एयरपोर्ट से सीधे होटल ग्रैड इंप्रिया पहुँचे जहां वे माँ अम्बे की आरती कर गरबा में शामिल हुए श्री होरा के परिसर में पहुचते ही माँ अम्बे की जय भारत माता की जयकरो से पूरा माहौल गूंजमान हुआ अयाजको ने श्री होरा का सम्मान कर उन्हें देश का गौरव बढ़ाने पर बधाई दी वही श्री होरा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का अभिवादन किया और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा माँ अम्बे की आशीर्वाद से आज उन्हें ये शुभ अवसर प्राप्त हुआ की उनके नेतृत्व में गई टीम ने BRICS गेम्स में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया, श्री होरा ने आगे कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व करना गौरव की बात है, इसके साथ ही पुरे भारत में छत्तीसगढ़ से उन्हें टीम इंडिया का एकमात्र मैनेजर चुना जाना यह छत्तीसगढ़ के लिए भी गौरव की बात है। उन्होंने इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर सीएम भूपेश बघेल का धन्यवाद भी किया और कहा कि छत्तीसगढ़ में 25 करोड़ की लागत से स्टेडियम बनाया गया है, इसी खेल में हमने सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किया है। उन्होंने आगे कहा कि भारतवर्ष के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि जब हमारे देश के खिलाड़ी मैडल जीतते है और भारत का तिरंगा ऊपर जाकर लहराता है, तो गौरव से हमारा मन भर जाता है।