मध्यप्रदेश : MP NEWS : रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का एक विडियो इन दिनों सोशल मिडिया में जमकर वॉयरल हो रहा है. विडियो में देखा जा सकता है की सांसद लोगो के जूते उठा कर दूसरी जगह रख रहे है, वहां काफी लोग भी मौजुद है उसके बाद भी सांसद जूते उठा रहे है.
इन्हें भी पढ़ें : Vijayadashami 2023: यूपी के कानपुर स्थित दशानन मंदिर में विजयादशमी पर की गई लंकापति रावण की पूजा…
दरसल सांसद का यह विडियो दो दिन पुराना है, वो जिले के लालगांव में शक्ति केन्द्र की बैठक में शामिल होने पहुंचें थे , जहाँ अव्यवस्थित जूते चप्पलो को देखकर उन्होंने उन्हे उठाकर व्यवस्थित करने लगें. जब वो जूतों को कटरबद्ध में रख रहे थे तो यह विडियो उन्ही के किसी कार्यकर्ता ने बना लिया और इंस्टाग्राम में पोस्ट कर दी.
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा हमेशा इस तरह के कार्य करते रहते है, उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक और भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते मैने अपनी स्वयं की इच्छा से यह कार्य किया है, मेरे द्वारा हमेशा से इस तरह के काम किए जाते रहे है लेकिन पहले सोशल मिडिया नही था तो दिखता नहीं था और अब तुरंत लोगो के बीच वायरल हो जाता है.
— Janardan Mishra (@Janardan_BJP) October 20, 2023