भोपाल। Sharad Navratri 2023 : मां दुर्गा (Maa Durga) की उपासना के नौ दिवसीय पावन पर्व शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में गरबा (Garba) और डांडिया (Dandiya) जैसे नृत्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. गरबा और डांडिया की अद्भुत झलकियां देश के कोने-कोने से देखने को मिल रही हैं.
देश में इस वक्त लोगों के सिर पर नवरात्रि का खुमार छाया हुआ है. देशभर में लगे पंडालों में लोगों को गरबा खेलते हुए देखा जा सकता है. गरबा खेलने के लिए आमतौर पर महिलाएं चनिया चोली पहनकर आती हैं, जबकि पुरुषों को कुर्ता-धोती में देखा जाता है. लोगों को रंगे-बिरंगे कपड़ों में गरबा के गानों पर नाचते हुए देखने के बाद आपका भी दिल करेगा कि आप भी एक बार नाच लें. गरबा की ड्रेस निर्धारित होती है और लोग वहीं पहनकर पंडाल में आते हैं.
#Halloween x #Navratri collab ?😂
Nuns seen playing #Garba in pandal.
Is this the right way of dressing for Celebrating Garba ? Ask netizens !
Video came from Bhopal(MP),
What's your thought about this ?#IsraelTerorrist#Gazabombing #INDvsNZ #Kohli #India #Hinduism #Hamas pic.twitter.com/HWFyQbU0GK
— dropHut (@DropHutt) October 22, 2023
हालांकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोगों को भूतिया कॉस्ट्यूम पहनकर गरबा खेलते हुए देखा जा सकता है. ये वीडियो बहुत ही हैरान करने वाला है. दरअसल, हॉलीवुड की भूतिया फिल्म में से एक फिल्म ‘NUN’ है, जिसका सेकंड पार्ट हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था. इस फिल्म सीरीज की अब तक दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. इसमें जो भूतिया नन दिखाई गई है, उसके जैसे दिखने वाली ड्रेस को पहनकर ही दो लोग गरबा खेलने पहुंचे थे।