गरियाबंद / जिले में स्वीप कार्यक्रम व चुनई तिहार 2023 अंतर्गत शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में विशेष अभियान संकल्प गरियाबंद चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रतिदिन विविध मतदाता जागरूकता सम्बन्धी गतिविधियां संपादित की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को विजयदशमी के अवसर पर जिले के मतदाताओं ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रलोभन रूपी रावण का दहन किया। इस दौरान लोगों ने लालच मुक्त होकर साड़ी, मोबाईल, टीवी, शराब, पैसा नहीं लेकर अपने विवेक से मतदान करने का संदेश दिया। साथ ही लोगों ने ऐसी कोई लुभावने चीजों के प्रभाव में नही आकर स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया। प्रलोभन दहन कार्यक्रम के तहत मतदाताओं ने शराब, साड़ी, जेवर, टीवी, मोबाइल एवं गाड़ी जैसे चीजों के प्रतीकात्मक रूप से रावण का निर्माण कर उनका दहन किया। अभियान के तहत प्रलोभन दहन कार्यक्रम ग्राम पंचायतों में आयोजित किया गया। इस दौरान लोगों ने शत प्रतिशत और प्रलोभन मुक्त मतदान के लिए शपथ भी ली। साथ ही जिले वासियों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।