रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मणिपुर में स्थिति कंट्रोल को लेकर कहा, 2 लोग एक हमारे विश्व गुरु दूसरे संघ प्रमुख। दोनों देश को गुमराह कर रहे हैं. दोनों तय करलें की सच कौन बोल रहा है. विश्वगुरु (पीएम मोदी) कहते हैं सीमाएं सुरक्षित है. भागवत कहते हैं बाहरी ताकतें लगी हुई हैं, यदि सीमाएं सुरक्षित है तो बाहरी ताकत आ कैसे गए, दोनों मिलके देश को गुमराह मत करें। कि भाजपा मानसिक रूप से विपक्ष पर बैठने को तैयार है, इस बार वे 13 से भी कम होंगे क्या यह देखना होगा।
इन्हें भी पढ़ें-CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में भाजपा ने खत्म किया सस्पेंस, जारी की प्रत्याशियों की अंतिम लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट
सीएम बघेल ने आवास को लेकर भाजपा पर तंज कस्ते हुए बोले मोदी सरकार न तो जनगणना कर रही है न ही आर्थिक सर्वेक्षण, वे किस आधार पर आवास देंगे, हमने जो सर्वे करवाया है उसके आधार पर आवास की राशि भी जारी कर दिया और अतिरिक्त 47 हजार लोगों को आवास भी दे रहे हैं, अब वे किस मुंह से बात करेंगे।