लाला सिंह ठाकुर/बेमेतरा। CG NEWS : जिले के तीनों विधानसभा के प्रत्याशी नामांकन दाखिल किए। इस दौरान मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए। बेमेतरा के बेसिक स्कूल के ऐतिहासिक मैदान में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों का ऋण माफी करेंगे। अब तक किसी पार्टी ने किसानों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। आम सभा के सम्बोधन से पहले बेमेतरा से आशीष छाबड़ा, साजा से रविंद्र चौबे व नवागढ़ से गुरु गोसाई गुरु रूद्र कुमार सहित भुपेश बघेल ने कलेक्ट्रेट में प्रत्याशियों के साथ नामांकन भरा गया। धीरे-धीरे प्रदेश की राजनीति का केंद्र के रूप में पहचान बना रहे विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा में चुनावी संग्राम का आगाज हुआ।
कांग्रेस की ओर से दुबारा आशीष छाबड़ा को प्रत्याशी बनाया गया है जिसके बाद 25 अक्टूबर को समर्थकों की उपस्थिति में डॉक्टर चरण दास महंत ने अपना नामांकन दाखिल किया। जहां इस दौरान साजा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस 9वी बार प्रत्याशी रविंद्र चौबे एवं नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार ने भी कलेक्टोरेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। आम सभा में कांग्रेस के बड़े चेहरों में नन्द कुमार साय व प्रदीप चौबे भी मौजूद रहे।
प्रत्याशियो के नामांकन दाखिल के बाद आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर सरकार बनने पर किसानों के कर्ज माफी का ऐलान कर विपक्षी में हड़कंप मचा दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आमसभा में अंतिम चरण में किसानों के कर्ज माफी का ऐलान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढिय़ा सब ले बढिय़ा” जो आजकल सभी छत्तीसगढिय़ा लोगों के जुबान पर सुना जाता है। अंत में सभा स्थल बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान से खुले जीप में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सहित तीनों विधानसभा प्रत्याशी सिग्नल चौक तक रैली किया। इस रैली के माध्यम से कांग्रेस एक तरह से अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए नजर आए। इस विशाल सभा में हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी उपस्थित रहे।