किशोर कुमार साहू/बालोद। CG NEWS : विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान जोर पकड़ चुका है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क इस वक्त आसान नहीं है। धान कटाई का सीजन है। ग्रामीण सुबह से ही खेतों में चले जा रहे हैं। ऐसे में वोट की अपील लेकर पहुंच रहे नेताओं को गांव में कुछ गिनेचुने लोग ही मिल रहे हैं। मजबूरन प्रत्याशी व उनके समर्थकों को भी खेतों में उतरना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में राजनीतिक सरगामी के बीच जहां प्रत्याशी गांव में पहुंच कर अपना चुनाव-प्रचार कर रहे। तो वही ग्रामीण अन्नदाता किसान खेतों में पहुंच अपनी मेहनत की फसल धान की कटाई में जोर-शोर से जुट हुए है।
हरुणा धान की फसल पककर पूरी तरह तैयार हो गई है जिसकी कटाई में किसान जुट गए। साथ ही किसानों को इस बात की भी खुशी है कि 5 साल में एक बार आने वाला चुनाव में वह अपना मताधिकार का उपयोग कर एक बेहतर सरकार चुनने में अपना भूमिका निभाएंगे. इसके लिए अन्य किसानों से भी अपील कर रहे कि एक दिन कटाई का कार्य भले ही बंद कर दें. लेकिन अपना कीमती वोट देना ना भूले और मतदान केंद्र पहुंच बालोद जिला में होने वाले 17 तारीख को मतदान जरूर करें।