जबलपुर। CRIME NEWS : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता के दौरान ट्रेन में शराब तस्करी करने वाले 2 तस्करों को जीआरपी ने हिरासत में लिया है। पकड़े गये दोनों शराब तस्करों के कब्जें से हजारों रूपयें कीमत की अलग अलग ब्रांड की शराब जब्त की है।
ये भी पढ़ें-MP NEWS: चुनाव औैर त्यौहार को देखते हुए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, आईटीबीपी की टीम भी हुई शामिल
मिली जानकारी के अनुसार रेल्वे पुलिस द्वारा सघन चैकिंग की जा रही है। इसी कड़ी के तहत जीआरपी ने मंसूर दरभंगा ट्रेन में शराब तस्करी कर रहे दो आरोपी को दबोचा है। जीआरपी ने बिहार में रहने वाले 2 शराब तस्कर बिट्टू राय और सुरेन्द्र नाथ के कब्जे से दो अलग अलग ब्रांड की हजारों रुपयों का शराब जब्त किया गया है। जीआरपी टीआई शशि धुर्वे के मुताबिक दोनों शराब तस्कर मैंसूर से शराब की तस्करी कर बिहार ले जा रहे थे। तभी वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। हालाकि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से शराब जब्ती के साथ पूछताछ कर रही है।