बैतूल । दिन भर मीडिया से दूर रही निशा बांगरे ने रात दस बजे अपने शोसल मीडिया ग्रुप अपना बैतूल पर आकर फिर सनसनी फैला दी निशा ने एलान किया है कि वह चुनाव लड़ेंगी ।इस्तीफा स्वीकृत होने के बाद उनकी यह पहली प्रतिक्रिया आई है ।
read more : MP ACCIDENT NEWS : नेशनल हाईवे पर पलटी श्रद्धालुओं से भरी मिनी ट्रक, 25 श्रृद्धालु हुए घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने आमला विधानसभा की सीट निशा बांगरे के लिए होल्ड पर रखी हुई थी लेकिन सोमवार शाम को कांग्रेस ने मनोज मालवे को अपना उम्मीदवार बना दिया जिसके बाद आज दिन भर राजनैतिक गलियारों में निशा बांगरे के चुनाव लड़ने ओर नही लड़ने के अलावा मनोज मालवे की टिकट बदले जाने की जमकर अटकले चलती रही वंही निशा बांगरे भी मीडिया से दूर पूरे दिन इस मंथन में लगी रही कि आखिर क्या करे रात दस बजे के लगभग उनके वाट्सएप ग्रुप पर उन्होंने यह लिख कर की मैं चुनाव लड़ूंगी ओर बुधवार,गुरुवार या फिर शुक्रवार विधिवत नामंकन दाखिल करूंगी ।बहरहाल उनके इस एलान से एक बार फिर चुनावी पारा चढ़ते नज़र आ रहा है ।