ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। MP NEWS : सेंधवा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है प्रत्याशियों के द्वारा अपने नामांकन फार्म रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए जा रहे हैं आज प्रक्रिया के पांचवें दिन सेंधवा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री अंतर सिंह आर्य ने सेंधवा रिटर्निंग अधिकारी अभिषेक सराफ के समक्ष अपना मुहूर्त का नामांकन फॉर्म प्रस्तुत किया, इससे पहले भाजपा प्रत्याशी ने किला परिसर स्थित प्राचीन राजराजेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया, इसके बाद अपना नामांकन फॉर्म प्रस्तुत किया पूर्व मंत्री के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष ओम सोनी राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी और पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एस वीरा स्वामी भी मौजूद रहे। मीडिया से चर्चा में भाजपा प्रत्याशी ने बताया कि इस बार की विधानसभा चुनाव में विकास और भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं हैं मुद्दा होगी इन मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे और इस बार फिर सेंधवा में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलेगा और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।