कांग्रेस की रीति नीति एवं जतिन जायसवाल की लोकप्रियता से प्रभावित 30 भाजपाइयों ने किया कांग्रेस प्रवेश
जगदलपुर : वरिष्ठों का साथ एवं जनता का आशीर्वाद बनेगा जीत का आधार – जतिन जायसवाल
उड़ीसा सीमा स्थित भगवान झाडेश्वर की पूजा आराधना कर किया जनसंपर्क अभियान की शुरुआत
कांग्रेस प्रवेश करने वाले भाजपाइयों का कांग्रेसी गमछा पहना कर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया गया
निवर्तमान विधायक रेखचंद जैन, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा एवं वरिष्ठ नेता टी वी रवि के साथ मिल रहा है जन जन का भारी जनसमर्थन
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार जतिन जायसवाल ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सरकार की नीतियों एवं योजनाओं के दम पर एक बार हम पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने में सफल होंगे उन्होंने कहा की निवर्तमान विधायक रेखचंद जैन जी ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में जितने भी जनहितैषी कार्य किए हैं उनका लाभ कांग्रेस को मिलेगा और हम जगदलपुर विधानसभा चुनाव को भारी बहुमत से जीतने में सफल होंगे
निवर्तमान विधायक रेखचंद जैन ने कहा की जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की लहर चल रही है हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सरकार की किसानों, युवाओं, गरीबों एवं आदिवासियों के लिए जो जनहितकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है उसके कारण आज कांग्रेस के सामने कोई भी चुनौती नहीं है
हमने हर ग्राम पंचायत में देव गुड़ियों,माता गुड़ियों, नल-जल योजनाएं, सड़क,पुल पुलिया निर्माण, नाली निर्माण कार्य किया है उसके कारण आज लोगों का विश्वास कांग्रेस के प्रति और मजबूत हुआ है और इसका पूरा लाभ हमारी पार्टी के युवा जुझारू उम्मीदवार जतिन जायसवाल जी को मिलेगा और वे भारी बहुमत से जीत कर आएंगे
इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की आज कांग्रेस सरकार की नीतियों को अन्य प्रदेश की सरकार भी अपना रही है राजीव गांधी किसान न्याय योजना,
भूमिहीन किसान न्याय योजना, राजीव मितान योजना,गोधन न्याय योजना जैसी नीतियों के कारण आज छत्तीसगढ़ माडल देश के अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय उदाहरण हैं उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार जतिन जायसवाल को भारी मतों से जिताने की अपील की
इस अवसर पर कांग्रेस प्रवेश करने वाले लोगों ने एक स्वर में नारा लगाते हुए कहा की ” भूपेश हैं तो भरोसा है ” तथा कांग्रेस की रीति नीति एवं कांग्रेस उम्मीदवार जतिन जायसवाल की लोकप्रियता से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश कर रहे हैं
इस अवसर पर कांग्रेस उम्मीदवार जतिन जायसवाल, निवर्तमान विधायक रखचंद जैन, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, वरिष्ठ नेता टी वी रवि,जिशान कुरैशी सामु कश्यप, सरला तिवारी,
लेखन बघेल, वीरेंद्र साहनी, हेमेश्वरी,हेमू उपाध्याय सियाराम, विजय सिंह, कुलदीप सिंह, परमजीत जसवाल, इंदु बघेल, एस नीला रंजीत बख्सि, जालंधर नाग, घनश्याम महापात्र, धनुर्जय, रवि दास, संजय, बलदेव साहू, रामेश्वर बिसाई, विजय बिसाई, समुअल नाग, विजय दास,दुशाल काले,नितिश शर्मा एवं सरपंच आमागुडा भगतराम समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे