रायपुर : CG assembly elections 2023 : केन्द्रीय न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले आज रायपुर दौरे पर है, रायपुर प्रेस क्लब, मोती बाग में आयोजित पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, मेरी पार्टी उतनी स्ट्रॉन्ग नहीं है,आरपीआई नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए में चल रही है. हमारी पार्टी ने निर्णय लिया है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सपोर्ट करेंगे. 90 सीटों पर एक भी कैंडिडेट नहीं खड़े कर बीजेपी का सपोर्ट करेंगे.
उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने भ्रष्टाचार करने का काम किया, रमन सिंह ने दारू बंदी करने का काम शुरू किया था, लेकिन इस सरकार ने बढ़ाने का काम किया. रमन सिंह के कार्यकाल में जनजातियों के लिए भी काम हुआ. हाईवे का बनाने का काम भी नितिन गडकरी ने किया. पीएम मोदी की सरकार ने 370 हटाने का फैसला किया, अमित शाह जी ने साथ दिया और अब वहां शांति है, अब हर जगह तिरंगा झंडा लहरा रहा है, आतंकवादी के मरने में सैकड़ों लोग जाते थे, अब कोई नहीं जाता है. आतंकवाद कम हो रहा है लेकिन बीच बीच ने घटनाएं हो जाती हैं.
हमारी एनडीए सरकार ने बड़ा निर्णय लिया
महिला आरक्षण बिल को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, यह बिल बहुमत से नहीं बल्कि एक मत से पास हुआ. सवर्णों के लिए आरक्षण के लिए EWS सिस्टम लागू किया जिसमें10 प्रतिशत आरक्षण मिला. एससी और एसटी वर्ग के लोगों के लिए भी हमारी सरकार ने काम किया है.
उन्होंने कहा कि मोदी जी के बारे में लिफाफा को लेकर 21 रुपए डालने का आरोप लगाया था और कांग्रेस ने भरा हुआ लिफाफा डाला था. तो कांग्रेस पार्टी के पास भ्रष्टाचार का बहुत पैसा है तो उन्होंने भर कर डाला था.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि, रमन सिंह, अरुण साव से मुलाकात कर बीजेपी के पक्ष में प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आऊंगा, कांग्रेस की सरकार जाएगी. कांग्रेस उनकी बात करेगी हम अपनी बात करेंगे. जनता का इमोशन हम समझते हैं. अल्पसंख्यकों के खिलाफ कांग्रेस गलत बात बोलती है कि बीजेपी मुसलमानों का विरोध करती है.
महागठबंधन को लेकर बोले–
महागठबंधन मोदी जी हराने के लिए बना है, हम मैदान में उतरे हैं विपक्ष को हटाने के लिए, रमन सिंह मुख्यमंत्री बनते हैं तो अच्छा है, भ्रष्टाचार हम नहीं करते हम लोगों की सेवा के लिए काम करते हैं.
राहुल गांधी कब शादी करेंगे
राहुल गांधी का प्रधानमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा जब तक हम लोग हैं, जब मैं कांग्रेस में था तो बोला था सोनिया गांधी को कि ट्रेनिंग दे दीजिए प्रधानमंत्री की लेकिन नहीं दिए.