बस्तर/जगदलपुर। CG CRIME NEWS : पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज शहर में अवैध नशीली दवाईयों की परिवहन तस्करी पर कार्रवाई करने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस को लगातार सूचना मिल रहा था कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाईयों की तस्करी एवं परिवहन किया जा रहा है। कि सूचना पर उप पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा आसना एन.एच.-30 मार्ग पर चेक पाईंट लगाकर चेक कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एक कार क्रमांक-सी.जी.07एम.2609 आते देखा गया। जिसे रोककर कार में सवार तीन व्यक्ति मिले जिनसे पुछताछ करने पर अपना अपना नाम बताये।
CG CRIME NEWS : जिनके कार में रखे चार नग खाकी रंग कार्टुन में अवैध नशीले दवाई सीरप Lykarex-T CADIZ LIFESCIENCE Codeine Cough Syrup 600 नग बोतल मात्रा 60 लीटर प्रत्येक 170-रूपये, कुल कीमती 102000/-रूपये मिला। जिस संबंध में संदेहियों से पुछताछ पर बताये कि संदेही मोनू उर्फ मंयक जैन अपने भाई सम्यक जैन से जेल में मिलने गया। जहाॅ पर सम्यक जैन ने उसे बताया कि पूर्व में पकड़ाये नशील सीरपो में से शेष बचे नशीले दवाई सीरप अनिकेत शिवहरे के घर में रखा है। जिसे निक्की जैन के इच्छापुर स्थित क्रेसर प्लांट में छुपाने के लिये विकास कश्यप उर्फ गुरूजी तीनों मिलकर चार खाकी रंग के कार्टुन को कार में रखकर ले जाना बताये। जिनके संयुक्त अधिपत्य में रखे चार नग खाकी रंग कार्टुन में नशीले दवाई सीरप, 02 नग वीवो कंपनी का मोबाईल, 01 नग रेडमी कंपनी मोबाईल एवं कार को बरामद कर मौके पर विधिवत् जब्त किया गया। आरोपीगण का कृत्य धारा 21(ग), 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड विशेष न्यायालय जगदलपुर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम व पता :-
1.विकास कश्यप उर्फ गुरूजी पिता स्व0 बालसाय कश्यप उम्र 46 वर्ष, नि. मोतीतालाब पारा जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)
2.अनिकेत शिवहरे पिता सुरेष शिवहरे उम्र 23 साल नि. प्रतापदेव वार्ड जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)
3. मोनू उर्फ मयंक जैन पिता धमरचंद जैन उम्र 28 साल नि. गायत्री नगर धरमपुरा जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)।