पांडूका : CG CRIME : पांडुका पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है, पुलिस ने आरोपी गोविंद निर्मलकर को 20 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : CRIME NEWS : पुलिस की चैकिंग अभियान तेज, ट्रेन में शराब तस्करी करते 2 तस्कर गिरफ्तार
थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यकांत भारद्वाज द्वारा थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब तस्करी बिक्री एवं जुआ सट्टा में अंकुश लगाने तथा विधानसभा चुनाव को मददेनजर रखते हुए थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु समस्त अधिकारी कर्मचारी को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए आसामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने निर्देशित किया है.
CG CRIME इसी कड़ी में 25 अक्टूबर को सूचना मिला की ग्राम रजनकटा के गोविंद निर्मलकर द्वारा अधिक मात्रा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु मोटरसाइकिल में परिवहन करते आ रहा है उक्त सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी गोविंद निर्मलकर पिता स्वर्गीय गजराज मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 05 AJ 9657 आया तलाशी करने पर मोटरसाइकिल के पीछे सीट में सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर 10 लीटर क्षमता वाली दो सफेद जरकिन में कुल 20 लीटर कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखे परिवहन करते मिला जिसे पुलिस द्वारा जब्त किया गया।
आरोपी गोविंद निर्मलकर का कृत्य छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।