कोरबा। CG NEWS : जिले की चोरों विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन दाखिले को लेकर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा कोरबा पहुंची। उनका मानना है कि इस बार के चुनाव में पिछली बार से भी अधिक सीटें आएंगी। वर्तमान सरकार ने जो काम किया उस आधार पर प्रदेश की जनता एक बार फिर से कांग्रेस को आर्शिवाद देगी। टिकट वितरण को लेकर जिस तरह से कुछ नेताओं में नाराजगी है और वे निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं उन्हें मना लेने की बात कुमारी शैलजा ने कही है।
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा का मानना है कि प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी और क्षेत्र की जनता दुबारा कांग्रेस को अपना आर्शिवाद देगी। कोरबा विधानसभा सीट से कांग्रेस के लिए चैथी बार चुनावी मैदान में खड़े राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल समेत तीन अन्य सीटों के कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन दाखिले को लेकर कोरबा पहुंची कुमारी शैलजा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। एसईसीएल के हेलीपेड पर उनका हेलीकाॅप्ट उतरा जहां कांग्रेस नेताओं और उम्मीदवारों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कोरबा के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिती काफी मजबूत है और एक बार फिर से यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने भरोसा जताया है कि इस बार के चुनाव में पिछली बार से भी अधिक सीटें आएंगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पार्टी चुनाव लड़ रही है। हर क्षेत्र में अलग-अलग नेताओं का दबदबा रहता है। चुनाव के परिणाम आने के बाद स्पष्ट होगा कि विधायक दल का नेता कौन होगा। कुमारी शैलजा की मौजूदगी में कोरबा जिले की चारों विधानसभा सीट से जयसिंह अग्रवाल, कटघोरा से पुरषोत्त्म कंवर, रामपुर से फूलसिंह राठिया और पाली तानाखार सीट से दुलेश्वरी सिदार ने अपना नामांकल दाखिल किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डाॅ.चरणदास महंत, कोरबा सांसाद ज्योत्सना महंत सहित पार्टी के अन्य नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।