सुरेश पुरेंना/बलौदाबाजार। CG NEWS : जिले के तीनों विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन रैली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बलौदाबाजार के दशहरा मैदान पहुँचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आमसभा को संबोधित करते हुऐ कहा कि भाजपा ने 15 वर्षों में केवल सभी को ठगा है, सरकार में रहते हुए भाजपा ने केवल बोनस की बात कही लेकिन किसी भी किसान को कुछ नही मिला।
भाजपा ने चुनाव के पहले सबका राशनकार्ड बनवाया, फिर चुनाव के बाद सबका राशनकार्ड काट दिया। राशनकार्ड काटकर घर में लड़ाई करवाने का काम भाजपा ने किया और सरकार में रहते हुए 3400 करोड़ रुपये का चावल घोटाला किया। इसके बाद भाजपा ने बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही लेकिन बेरोजगारो को भत्ता भी नही मिला। भाजपा ने आदिवासियों को जर्सी गाय देने की बात कही थी लेकिन रमन सिंह ने किसी को कुछ नही दिया केवल सबको ठगा। हमने सरकार बनने के पहले घोषणा किया था कर्जमाफी का और बनते ही 2 घंटे में किसानों का कर्ज माफ किया। साथ ही बिजली बिल भी आधा किया। हमने 19 लाख किसानों के 9500 करोड़ कर्ज माफ किया, लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार ने उद्योगपतिओ का 14 लाख 50 हजार करोड़ रुपया माफ किया। मुख्यमंत्री ने आमसभा के दौरान मतदाताओं से बलौदाबाजार विधानसभा से शैलेश त्रिवेदी, कसडोल विधानसभा से संदीप साहू और भाटापारा विधानसभा से इंद्र साव के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।