छिंदवाड़ा। MP BREAKING : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उन्होने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपना नामांकन भरा। इसके बाद उन्होने कहा कि उन्हें छिंदवाड़ा और मध्यप्रदेश की जनता पर पूरा भरोसा है कि वे प्रदेश के लिए एक सुरक्षित और खुशहाल भविष्य चुनेंगे। वहीं उनके बेटे नकुलनाथ ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार छिंदवाड़ा विधानसभा को सिर्फ विधायक नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री मिलेंगे।
नामांकन दाखिल करने से पूर्व उन्होंने गुरुवार सुबह अपने शिकारपुर आवास में पत्रकारों से चर्चा की। कहा कि मुझे मध्यप्रदेश के मतदाताओं पर पूरा विश्वास है। मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार, बेरोजगारी से परेशान है। किसान दुखी हैं। जनता सब देख रही है। मुझे विश्वास है कि प्रदेश के मतदाता मध्यप्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखेंगे। जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से पूछा गया कि भाजपा की आपको छिंदवाड़ा में घेरने की पूरी तैयारी है।
इस पर उन्होंने कहा कि मुझे जिनता घेरना है घेर लें, लेकिन वह यह भूल रहे हैं कि छिंदवाड़ा के मतदाताओं ने मुझे 44 साल प्यार और विश्वास दिया है केवल वोट नहीं दिया है। कांग्रेस द्वारा किए गए टिकट बदलाव को लेकर कहा कि कही कोई नाराजगी नहीं थी। हां यह जरूर है कि उम्मीदवार ने चुनाव लडऩे से मना कर दिया या फिर जहां किसी का कोर्ट का केस था, वह निपट गया तो वहां हमने कुछ बदलाव किया है। सपा एवं जदयू को गठबंधन में न लिए जाने की बात को लेकर कहा कि सीटों की बात नहीं थी। प्रश्न था कौन सी सीटें, जहां हमारे लोग कहते थे कि इससेबीजेपी को फायदा होगा वहां गठबंधन नहीं हो पाया।
राममंदिर हमारे देश का मंदिर है –
जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से पूछा गया कि जल्द ही प्रधानमंत्री राम मंदिर का उद्घाटन करने जा रहे हैं। बीजेपी कह रही है कि यह कांगे्रस को जवाब है, जिन्होंने राम भगवान को काल्पनिक बताया था। इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह राममंदिर की ऐसे बात कर रहे हैं जैसे भाजपा का मंदिर हो। कमलनाथ ने कहा कि राममंदिर हमारे देश का मंदिर है, हमारे सनातन धर्म का बहुत बड़ा चिन्ह है, यह किसी पार्टी का रामंदिर नहीं है। चुनाव के दौरान ईडी के सक्रिय होने और राजस्थान में कांग्रेस के अध्यक्ष के घर ईडी की रेड को लेकर कहा कि यह जो चाहे वो करें, लेकिन मतदाता सब देख रहे हैं।