मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनावी दिन नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे मल्हारगढ़ विधानसभा में चुनावी सरगर्मियां तेज होते जा रही है. मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस में बगावत जारी है। टिकट न मिलने से नाराज श्यामलाल जोकचंद ने चंदा इकट्ठा कर नामांकन पत्र भरा है. ऐसा माना जा रहा है कि इससे भाजपा प्रत्याशी जगदीश देवड़ा की राह आसान हो गई है ।
मल्हारगढ़ विधानसभा से सैकड़ों की तादात में कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस के वॉर रूम पहुंचे है । बता दे पार्टी ने मल्हारगढ़ विधानसभा परशुराम सिसोदिया को टिकट दिया है जिसके वजह से उनके समर्थक नाराज है चार बस और 50 चार पहिया वाहन से कांग्रेसी कार्यकर्ता दिग्विजय सिंह के बंगले पर पहुंचे और बातचीत की है । बताया जा रहा है दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया है ।कांग्रेसी कार्यकर्ता का कहना है परशुराम सिसोदिया ने कमलनाथ की डेढ़ साल की सरकार में किसी भी तरह के जनहित के कोई कार्य नहीं किया है यही वजह है की कार्यकर्ता टिकट के परिवर्तन की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है