नर्मदापुरम। MP NEWS : जिले की पूर्व विधायक और कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सविता दीवान शर्मा (Congress State General Secretary Savita Diwan Sharma) केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया (Union Minister Jyotiraj Scindia) की राह पर चलती नजर आ रही हैं। सविता दीवान शर्मा कांग्रेस से नाराज दिखाई दे रही हैं। पूर्व में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने से पहले जिस बात को लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी। उसी बात को सविता दीवान शर्मा ने अपनी फेसबुक वॉल पर शेयर किया है। सविता दीवान शर्मा ने मंगलवार रात करीब सवा नौ बजे अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा- उसूलों पर जहां आंच आए टकराना जरूरी है, जो जिंदा हों तो फिर जिंदा नजर आना जरूरी है। यही बात ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ते वक्त लिखी थी। सविता दीवान ने तीन दिन पहले भी फेसबुक पर एक पोस्ट की थी। जिसमें उन्होंने लिखा कि “अपना अस्तिव बचाने को अपनो से लड़ना पड़ता है। जब भीष्म अधर्म के रक्षक हो तो अर्जुन बनना पड़ता है।
सविता दीवान शर्मा जिले के बड़े नेता विनय कुमार दीवान की बेटी हैं। विनय कुमार को देनवा का गांधी कहा जाता है। सविता दीवान शर्मा ने पूर्व मंत्री मधुकर राव हर्णे को चुनाव में हराया था। सविता दीवान सोहागपुर विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रही थी। लेकिन कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल को टिकट देकर प्रत्याशी बनाया। टिकट आने के बाद लगातार दो ऐसी पोस्ट करना, कहीं न कहीं टिकट कटने की नाराजगी को दिखाता है। ऐसे में अब कयास लगाएं जा रहे कि पूर्व विधायक सविता दीवान आने वाले दिनों में नया बदलाव कर सकती है।