आज की बात करें तो गुरुवार को कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हो गया है. इसमें एक महानगर चेन्नई का नाम भी शामिल है. चेन्नई में आज पेट्रोल 41 पैसे और डीजल 40 पैसे महंगा होकर 103.07 रुपये और डीजल 94.66 रुपये लीटर मिल रहा है. वहीं दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है.
read more; Petrol Diesel Price: उछाल या गिरावट : जारी हुईं पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें, जानिए नए रेट
- आगरा- पेट्रोल 43 पैसे सस्ता होकर 96.20 रुपये, डीजल 43 पैसे सस्ता होकर 89.37 रुपये लीटर मिल रहा है.
- प्रयागराज- पेट्रोल 72 पैसे महंगा होकर 97.38 रुपये, डीजल 70 पैसे महंगा होकर 90.56 रुपये लीटर मिल रहा है.
- नोएडा- पेट्रोल 6 पैसे सस्ता होकर 96.59 रुपये, डीजल 6 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये लीटर मिल रहा है.
- लखनऊ- पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 96.57 रुपये, डीजल 10 पैसे महंगा होकर 89.76 रुपये लीटर मिल रहा है.
- गुरुग्राम- पेट्रोल 25 पैसे महंगा होकर 96.96 रुपये, डीजल 24 पैसे महंगा होकर 89.83 रुपये लीटर मिल रहा है.
- पुणे- पेट्रोल 63 पैसे महंगा होकर 106.47 रुपये, डीजल 61 पैसे महंगा होकर 92.97 रुपये लीटर मिल रहा है.
पटना- पेट्रोल 50 पैसे महंगा होकर 107.74 रुपये, डीजल 47 पैसे महंगा होकर 94.51 रुपये लीटर मिल रहा है.
कच्चे तेल की कीमत में आई तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम की बात करें तो इसमें आज बढ़त देखने को मिल रही है. इजराइल-हमास युद्ध के कारण यह 90 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) के रेट 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 85.54 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बने हुए हैं. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) आज 0.13 फीसदी तेजी के साथ 90.25 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है. ऐसे में कच्चे तेल के बढ़ते दाम दुनियाभर में महंगाई का कारण बन सकते हैं