रायपुर ।छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू होने से लेकर अब तक की स्थिति में 30 करोड़ 52 लाख 32 हजार रुपए की अवैध धन राशि और वस्तुएं जब्त की गई हैं। इसमें 8 करोड़ 13 लाख 43 हजार रुपए की नगद राशि शामिल हैं।
इसी कड़ी में पुलिस चेकिंग के दौरान एक युवक के बैग से साढ़े 7 लाख रुपए से ज्यादा बरामद हुआ है। पुलिस ने रकम जब्त करके युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक ओडिशा के बलांगिर से अमन गुप्ता रायपुर पहुंचा। वह रेलवे स्टेशन से बाहर निकल रहा था। गेट नंबर-2 में पुलिस चेकिंग कर थी। पुलिस ने उसके बैग की जांच की, तो उसमें 7 लाख 58 हजार रुपए था।
read more : UP Nikay Chunav 2023 LIVE: 37 जिलों में मतदान जारी, CM ने डाला वोट, प्रयागराज में पकड़े गए तीन फर्जी वोटर
पुलिस ने इस संबंध में उससे पूछताछ की, तो वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया है। पुलिस ने पूरी रकम जब्त कर लिया। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।बता दे इससे पहले पुलिस ने रविवार को आजाद चौक इलाके में एक युवक को दोपहिया की डिक्की में 34 लाख रुपए से अधिक की राशि ले जाते हुए पकड़ा था। आरोपी समता कॉलोनी से सुंदर नगर की ओर जा रहा था। वाहनों की चेकिंग के लिए पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग पाइंट बना रखा है।