जगदलपुर में सावधान हो जाएं. क्योकिं अब बस्तर पुलिस की नजर आपके वाहन के नंबर प्लेट पर रहेगी
जगदलपुर – बस्तर पुलिस द्वारा शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने चलानी कार्रवाई की जा रही है। दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर डिजाइनर नंबर प्लेट लगवाने वाले वाहन चालक अब जगदलपुर में सावधान हो जाएं.
क्योकिं अब बस्तर पुलिस की नजर आपके वाहन के नंबर प्लेट पर रहेगी. वाहनों में स्टाइलिश या अस्पष्ट नंबर प्लेट लगी होने पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जायेगी.
बस्तर पुलिस की ओर से शहर में विशेष अभियान शुरु किया जा रहा है.
इस अभियान के तहत वाहनों पर आड़े तिरछे लिखे गये नंबर वाले वाहनों के खिलाफ पुलिस की ओर से एक्शन लिया जायेगा. अस्पष्ट और बिना नंबर के वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालान काटे जाएंगे।
वाहन को सीज भी किया जायेगा और एक ही न. के वाहन को दो बार पकड़े पर लाईसेंस निरस्त की भी कार्यवाही की जायगी
पिछले 2 दिनों में लगे वाहन के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान 125 से अधिक मोटरसाइकिल और बुलेट वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई और मोटर यान अधिनियम के अलग-अलग धाराओं के तहत 1,50,000/- रुपए से अधिक का जुर्माना भी लगाया गया।