सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेटस के लिए अच्छी खबर है. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HCL) की तरफ से मैनेजर समेत कई पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है।
read more : Jobs 2023 : शासकीय कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानिए कब तक कर सकते है अप्लाई
वैकेंसी के जरिए कुल 84 पदों को भरा जाएगा. इस वैकेंसी से जुड़ी योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, वैकेंसी डिटेल्स, एप्लीकेशन फीस भर सकते है. ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in पर जाए
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
चीफ मैनेजर ग्रेड 4 के लिए जरूरू है कि उम्मीदवारों का पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड की जानकारी. वहीं डिप्टी मैनेजर (फाइनेंस) पद के लिए उम्मीदवारों के पास CA की डिग्री होनी चाहिए.सभी पदों के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन अलग-अलग तय किया गया है. सभी पदों के लिए अगल-अलग एजुकेशन क्वालिफिकेशन निर्धारित किया गया है.
वैकेंसी डिटेल्स
- चीफ मैनेजर (सिविल)- 1 पद
- सीनियर मैनेजर (सिविल)-1 पद
- डिप्टी मैनेजर (सिविल)- 9 पद
- मैनेजर (आईएमएम) I-5 पद
- उप प्रबंधक (आईएमएम)-12 पद
- इंजीनियर (आईएमएम)-9 पद
- डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग)- 5 पद
- सिक्योरिटी ऑफिसर- 9 पद
- ऑफिसर (ऑफिसर लैंग्वेज)- 1 पद
- फायर ऑफिसर-3 पद
- इंजीनियर (सीएस) (कॉम्प्लेक्स ऑफिस)- 3 पद
- डिप्टी मैनेजर (फाइनेंस)- 9 पद
- फाइनेंस अधिकारी- 6 पद
- डिप्टी मैनेजर (एचआर)- 5 पद
- डिप्टी मैनेजर (लीगल)-4 पद
सैलरी डिटेल्स
- ग्रेड-2 – 40,000-1,40,000
- ग्रेड-3 -50,000-1,60,000
- ग्रेड-4-60,000-1,80,000
- ग्रेड-5-70,000-2,00,000
- ग्रेड-6-80,000-2,20,000
- ग्रेड-7- 90,000-2,40,000